• support@dalhangyanmancs.res.in

कोदों (इल्यूसिन इण्डिका)

कोदों (इल्यूसिन इण्डिका)

( सकरी पत्ती वाले खरपतवार )


  • बुआई से पूर्व गहरी जुताई करे।
  • बुआई के समय स्वस्थ, शुद्ध और साफ बीजों का उपयोग करे। 
  • यांत्रिक विधि द्वारा खरपतवारों का नियंत्रण (व्हील-हो इत्यादि) करे। 
  •  फसल की प्रारम्भिक अवस्था में जब फसल एवं खरपतवार के मध्य प्रतिस्पर्धा अधिकतम् होती है (बुवाई के 25-30 दिन पश्चात तथा 45-50 दिन पश्चात) निराई और गुडा़ई के माध्यम से खरपतवारों को निकालना दें। 
  •  उचित फसल चक्र अपनाएं। 
  • अरहर के साथ मूंग व उर्द की अन्तः फसल अपनाकार खरपतवारों को राका जा सकता है।
  • बुवाई के 20-25 दिन पश्चात क्युजालोफोप-इथाईल  0.05 - 0.10   कि.ग्रा. /हेक्टेयर मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर फ्लैट-फैन नोजल द्वारा छिड़काव करें।