( मोथाकुल परिवार के खरपतवार )
- ग्रीष्मकलीन गहरी जुताई करे।
- बुआई से पूर्व गहरी जुताई करे।
- यांत्रिक विधि द्वारा खरपतवारों का फसल में नियंत्रण करे।
- उचित फसल चक्र अपनाएं।
- संपूर्ण खरपतवारनाशी ग्लाइफोसेट 1.0 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर या हेलोसुल्फ़ुराँन मिथाइल 67.5 ग्राम प्रति हेक्टेयर का फसल रहित क्षेत्रों में छिड़काव करें।